KGF Chapter 2 रिव्यू: फिल्म में यश के रोल की दर्शकों ने की जमकर सराहना
आखिरकार, प्रशांत नील की KGF: Chapter 2 आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई और आते ही इसने बड़े पर्दे पर धूम मचा दी। फिल्म की पूरे भारत में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो की बड़े पैमाने पर बुकिंग हुई। KGF Chapter 1 में मुख्य भूमिका निभाने वाले यश ने इस फिल्म के बाद जबरदस्त फेम हासिल किया। जो 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। KGF Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। अब तीन साल के इंतजार के बाद KGF Chapter 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
फिल्म प्रशांत नील की ओर से अभिनीत है और इसमें बॉलीवुड अभिनेता रवीना टंडन और संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में यश रॉक की भूमिका निभाएंगे, जो कोलार गोल्ड फील्ड्स में जनता का मसीहा है। जैसे ही फिल्म फ्लोर पर आई नेटिज़न्स ने फिल्म पर अपनी राय व्यक्त की। शुरुआती रिव्यू के अनुसार फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर और बड़ी हिट बता रहे हैं। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।