Jammu-Kashmir में बीजेपी नेता की हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
Jammu-Kashmir: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने वर्ष 2018 में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बीजेपी नेता अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या के ‘मुख्य साजिशकर्ता’ को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एजेंसी के प्रवक्ता ने बुधवार को दी।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में उन्होंने बताया कि आरोपी मलिक नूर मोहम्म्द फय्याज (51) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और NIA की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया।
प्रवक्ता के अनुसार आरोपी फय्याज डोडा जिले के तंत्री इलाके स्थित फाग्सू गांव का रहने वाला है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल परिहार और उनके भाई अजित परिहार की हिजबुल मुजाहिदीन ने एक नवंबर 2018 को उनके घर के सामने ही हत्या कर दी थी।
NIA ने 28 नवंबर 2018 को जांच अपने हाथ में ली और मामले में 15 मई 2020 को जम्मू की विशेष NIA अदालत में सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जिनमें हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए 3 आतंकवादियों- ओसमा बिन जावेद, हारुन अब्बास वानी और जाहिद हुसैन- के नाम शामिल हैं।
Chhattisgarh: बुधवार को 164 नए कोविड मरीज सामने आए, फिलहाल रायपुर सबसे संक्रमित जिला