केतकी सिंह का दावा, कहा- जिस दिन योगी जी ने चाह दिया, अखिलेश के सभी विधायक BJP में आ जाएंगे
वाकई जिस दिन योगी जी ने चाह दिया, जो अखिलेश जी के साथ चलते हैं... वह सारे के सारे भाजपा में आ जाएंगे।
- सपा की इज्जत बची रहे इसलिए रोक रखा- भाजपा विधायक
बलिया: उत्तर प्रदेश में माननीयों के एक-दूसरे पर जुबानी हमले खूब देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सपा के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता नारद राय ने योगी सरकार गिराने की बात कही थी तो वहीं, बुधवार को भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि वाकई जिस दिन योगी जी ने चाह दिया, जो अखिलेश जी के साथ चलते हैं… वह सारे के सारे भाजपा में आ जाएंगे।
ED का बड़ा खुलासा, मुख्यमंत्री सोरेन के करीबी के घर से बरामद हुईं AK-47
बांसडीह की विधायक केतकी सिंह ने कहा कि नारद राय जैसे तमाम नेता जो अपने मन में खुशफहमी पाल रखे हैं कि योगी सरकार गिर जाएगी, हम गिरा देंगे। पहली बात तो यह कि आप जनता के बीच में उतरे और जनता ने आप को सिरे से नकार दिया। अब आप सोचते हैं कि किसी तरीके से हम सरकार में आ जाएं। अभी आप यह सोच लें कि जो आपको खुशफहमी है। जिस दिन योगी जी ने चाह दिया, जो बचे खुचे भी साथ में लेकर चलते हैं, अखिलेश जी… वह सारे के सारे भाजपा में आ जाएंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि हमने तो रोक कर रखा है कि इज्जत बची रहे सपा की। नहीं तो जो सपा की इज्जत उतरेगी, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।