
लखनऊ: केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले, 2017 से लेकर 2022 तक भी वे योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे. मौजूदा समय में वह विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं.
पल्लवी पटेल के हाथों मिली हार…
केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की सिराथू सीट से बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. सपा-अपना दल (कमेरावादी) गठबंधन की ओर से उनके खिलाफ पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बनाया गया.इस चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को पल्लवी पटेल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. केशव को 98 हजार 941 मत मिले जबकि पल्लवी पटेल को एक लाख छह हजार 278 मत मिले.अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो पल्लवी पटेल को 46.49, जबकि केशव को 43.28 फीसदी मत मिले.
सिराथू से 2012 में मिली जीत…
केशव प्रसाद मौर्य ने जबसे कौशाम्बी की सिराथू सीट से लड़ने का ऐलान किया था. तबसे यहां की सीट वीआईपी हो गई थी. केशव प्रसाद मौर्य इस सीट का बेटा होने का दावा कर रहे थे. हालांकि साल 2012 के चुनाव में उन्होंने सिराथू सीट से जीत हासिल की थी. बाद में, वह फूलपुर से लोकसभा सांसद बने, जिसके बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी. 2017 में योगी सरकार बनने के बाद वह उप मुख्यमंत्री बनाये गए. बाद में उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. मौजूदा समय में वह एमएलसी हैं.