IndiaIndia - World

कोरोना को लेकर सख्त हुआ केरल प्रशासन, रविवार को सख्ती से लॉकडाउन लागू, जानिए किन सेवाओं को मिलेगी छूट

देश में कोरोना का रफ्तार बढ़ रहा है। ऐसे में केरल राज्य में सरकार द्वारा लागू एक दिवसीय लॉकडाउन रविवार से प्रभावी हो गया है। इस दौरान केवल आपात सेवाओं को ही कार्य करने की मंजूरी दी गई है। कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में फैसला किया गया था कि 23 और 30 जनवरी को केवल आपात सेवाओं को ही मंजूरी दी जानी चाहिए। इस  बैठक में इन दो रविवार पर आवश्यक वस्तुएं जैसे, अखबार, खाने की चीजें, किराना की दुकानों आदि को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है।

 

केरल में कोरोना वायरस  का कहर

 

बता दें कि शनिवार को केरल में कोरोना के 45,136 नए केस सामने आए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,00,735 सैंपल की जांच हुई है। अभी केरल राज्य में कोरोना के 2,47,227 मरीज एक्टिव हैं। वहीं 132 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 51,739 पर पहुंच गई है।

 

देश में अब तक कोरोना केस

 

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार  भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,33,533 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए है। पिछले 24 घंटों में देश में कम से कम 525 लोगों की मौत हुई है। जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,89,409 हो गई है। वहीं भारत का रिकवरी रेट अब 93.18 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,59,168 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल मरीजों की ठीक होने वालों की संख्या 3,65,60,650 हो गई।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: