लखनऊ: राजधानी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गोमतीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा कि नए साल की शुरुआत आम आदमी पार्टी लखनऊ में रैली से करने जा रही है। दो जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस रैली को संबोधित करेंगे।
प्रेस वार्ता में आप सांसद संजय सिंह ने बताया, कल आम आदमी पार्टी नए साल की शुरुआत उत्तर प्रदेश में अरविंद केजरीवाल की एक महारैली के माध्यम से करने जा रही है। स्मृति उपवन, लखनऊ में 11:00 बजे से इस महारैली का आयोजन किया गया है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शिरकत करेंगे और वह तमाम बुनियादी मुद्दों पर उत्तर प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे।
इन मुद्दों पर रखेंगे खाका
उत्तर प्रदेश को लेकर हमारा सपना क्या है? किस तरह का मॉडल ऑफ गवर्नेंस हम उत्तर प्रदेश में चाहते हैं? कैसी सरकार हम उत्तर प्रदेश में बनाना चाहते हैं? इसका पूरा खाका अरविंद केजरीवाल महारैली में सबके सामने रखेंगे। उन्होंने बताया, 300 यूनिट बिजली फ्री, 24 घंटे बिजली, पुराने बिजली के बिल का बकाया माफ और किसानों की बिजली माफ। यह चार मुद्दे बिजली को लेकर हम ऐलान कर चुके हैं।
संजय सिंह ने बताया कि पूरे यूपी में हमारे प्रभारी, प्रत्याशी और संगठन के लोगों ने अभियान चलाकर लोगों का फॉर्म भरवाया है और लाखों-करोड़ों लोगों ने अपना फॉर्म भरकर समर्थन जताया है कि यूपी में जब AAP की सरकार बने तो 300 यूनिट बिजली फ्री दीजिए इसका हम साथ देंगे और समर्थन करेंगे। इसी प्रकार से 10 लाख सरकारी नौकरियां हर साल और ₹5000 बेरोजगारी भत्ता हर महीने यह सपना आम आदमी पार्टी पूरा करके दिखाएगी।