Tourism
लद्दाख जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान…
इन दिनों गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है और ऐसे में लोग वेकेशन का प्लान कर रहे हैं। कोई ऊटी जा रहा है तो कोई मनाली। बता दें की वेकेशन प्लान करने के लिए लद्दाख भी एक बेहद खूबसूरत जगह है। इसकी गिनती बहुत ही खूबसूरत और ठंडे इलाकों में की जाती है। लेह लद्दाख वेकेशन के लिए खूब प्रचलित है।
पहली बार लद्दाख जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप पहली बार लद्दाख जा रहे हैं तो आप जाते ही घूमना शुरू ना करें। क्योंकि ये पहाड़ी इलाका है। यहां आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
- लद्दाख का मौसम मिनटों में बदल जाता है। कभी तेज धूप होती है तो कभी तेज ठंडी हवाएं चलने लगती हैं। इसलिए मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी ट्रिप प्लान करें और वैसे ही पकड़े लेकर जाएं।
- यहां का लोकल खाना जैसे थुकपा और जौं से बनी बियर का कम इस्तेमाल करें ये आपका पेट भी खराब कर सकती है।
- पैसे बचाना चाहते हैं तो आप लद्दाख में शेयर टैक्सी भी चलती हैं जिनका कियारा सस्ता होता है।
- शरीर के अंगों का प्रदर्शन करने से बचें खास तौर पर मंदिरों और धार्मिक स्थान पर पूरे ही कपड़े पहन कर जाएं।
- कई जगाहों पर स्मोकिंग को परमीशन नहीं है इसलिए आप सोच समझ कर ही अगर स्मोक करते हैं तो करें।
- लद्दाख नो प्लास्टिक जोन है इसलिए यहां प्लास्टिक की कोई भी चीज ना लेकर जाएं।