India Rise Special

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से कवि कुमार विश्वास मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने फिलहाल लगाई गिरफ्तारी पर रोक

आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kavi Kumar Vishwas) की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट(Punjab-Haryana High Court) ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कुमार विश्वास के केस खारिज करने वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई। हालांकि, अभी इस मामले में पूरा फैसला आना अभी बाकी है। बता दें कि कुमार विश्वास पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली(delhi) सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर खालिस्तान से संबंध होने का गलत आरोप लगाया है। जिसके बाद कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गया था। और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़े :- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कवि कुमार विश्वास का फैसला सुरक्षित, सीएम केजरीवाल को लेकर कही थी ये बात

जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब हो कि रोपड़ में मशहूर कवि कुमार विश्वास पर दर्ज कराई गई एफआईआर में उनपर यह आरोप लगा था कि उन्होंने आप नेता अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान से संबंध होने का गलत आरोप लगाया था. पंजाब में दर्ज इस केस में जारी हुए समन को शामिल कराने के लिए पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी पहुंची थी. पंजाब पुलिस की तस्वीरें ट्विट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा था कि जिसके इशारे पर यह सब कार्रवाई हो रही है वो भंगवत मान और पंजाब को धोखा देगा.

ये भी पढ़े :- लखीमपुर: सीएचसी चिकित्‍सकों की लापरवाही उजागर, कोविड वैक्सीन की जगह दी एंटी रेबीज इंजेक्शन

सीएम केजरीवाल को लेकर दिया था ये बयान

कुमार विश्वास की याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को भी एक घंटे तक सुनवाई हुई थी. जिसक बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. उल्लेखनीय हो कि कुमार विश्वास की ओर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया गया था कि अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान के चलते 12 अप्रैल को रोपड़ में दर्ज की गई यह प्राथमिकी कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन कर की गई है. रोपड़ के सदर थाने में कुमार विश्वास पर दर्ज जिस एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, उस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया था कि वो आप समर्थकों के साथ गांवों में लोगों की शिकायतों सुन रहे थे. इस दौरान उनलोगों को कुछ नकाबपोश लोगों ने रोककर खालिस्तानी कहा था. शिकायतकर्ता का दावा था कि यह सब तब शुरू हुआ जब कुमार विश्वास ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलागाववादियों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया.

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: