![](/wp-content/uploads/2021/12/cm-in-kaushambi1-650x470.jpg)
कौशाम्बी :मुख्यमंत्री ने किया 87 करोड़ की 99 परियोजनाओं का लोकार्पण
अन्न योजना, आवास योजना उज्जवला योजना बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को दी जा
कौशांबी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के साथ-साथ कौशांबी दौरे पर थे। इसी क्रम में कौशांबी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना भेदभाव की योजनाओं को सही लोगों को लाभ मिला है इसके बारे में जनता से सवाल किया और जनता से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाई जा रही है अन्न योजना, आवास योजना उज्जवला योजना बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को दी जा रही है। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के निरंतर कार्य कर रही है इसी के चलते कौशांबी जनपद में निरंतर विकास हो रहा है।
कसम भी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा की शुरुआत वंदे मातरम के उद्घोष के साथ लोगों को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए जनपद के इतिहास के बारे में अवगत कराया और उन्होंने कहा की इतिहास में अपने धरोहर को समिति जनपद विकास के पथ पर आगे चल रहा है। क्या जनपद हमारे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का है पूर्वांचल में कमल खिलाने वाले सांसद विनोद सोनकर व धरातल में प्रयास करने वाले विधायक लालबहादुर संजय गुप्ता व शीतला प्रसाद का जनपद कौशांबी है।
मुख्यमंत्री ने कौशांबी में 87 करोड की 99 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पहले इसमें से हिस्सा लिया जाता था लेकिन अब उनके घरों से निकलना है पहले सड़कों का पैसा नेताओं की जेब में जाता था जिसे सड़के छोटी होती थी आप ऐसा पूरी तरह सड़क पर लग रहा है जिससे सड़क चौड़ी बन रही है।
कौशांबी की प्रमुख योजनाएं…
मंझनपुर में नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन का निर्माण कार्य
कौशल इनाम गांव में विराट को संरक्षण केंद्र का निर्माण
ग्राम सिपाह विकासखंड कला में वृद्ध गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य
अजूबा शाखा रोड से गुरु के पुरवा गांव तक पीसी कार्य
ग्राम पनिहार में चौराहा से गांव की ओर नाला
पंचायत उषा से मूरतगंज महत्व मार्ग से नवनिर्मित भवन तक संपर्क मार्ग ऐसे दर्जनों कार्यों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण व शिलान्यास किया।