सूबे के हर विकासखंड में होंगे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय- संदीप सिंह
उन्होंने यह भी कहा कि जिन विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अभी संचालित नहीं है वहां भी सरकार ने विद्यालय खोलेगी।
केजीबीवी के 177 भवनों का निर्माण कार्य 2023-24 तक पूरा होगा
लखनऊ: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बड़ा बयान दिया है। संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर विकासखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को माध्यमिक स्तर कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षा दिलाने के लिए उचित रेप किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिन विकास खंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अभी संचालित नहीं है वहां भी सरकार ने विद्यालय खोलेगी।
राहत : सीएम योगी का ऐलान, यूपी में पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट
संदीप सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों के उच्चारण के बाद 377 विद्यालयों में अतिरिक्त 100 बालिकाओं के पठन-पाठन व आवासी व्यवस्था के लिए एकेडमिक ब्लॉक व बालिका छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। यानी इस वर्ष लगभग 200 भवनों का निर्माण पूर्ण होगा जिसमें 20,000 बालिकाओं को लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत वर्णन की एक दिवसीय पुनबोधात्मक कार्यशाला में मंत्री संदीप सिंह ने कहा सरकार बालिकाओं की शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए कटिबद्ध है।