
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर : पीएम मोदी ने लगाईं आस्था की डुबकी,थोड़ी देर में करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद विश्वनाथ कार्यों का लोकार्पण
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र लगातार अपनी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए दिन पर दिन आगे बढ़ता जा रहा है। करीब 352 वर्ष बाद आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम नया रूप दुनिया के सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसे जनता को समर्पित करेंगे।
गौरतलब है कि इस अब कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत आम आदमी और दूसरे नेता भी जुड़ेंगे। वहीं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस दौरान शामिल होंगे। आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर 5,27,730 व्हाट्सएप पर फैला है।
700 की लागत से तैयार हुए काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण आज ड्यूटी नक्षत्र में होने जा रहा है। बता दें कि शुभ मुहूर्त में आचार्य गणेश शास्त्री ने 20 मिनट का शुभ मुहूर्त निकाला है।
काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ललिता घाट पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई और वही प्रधानमंत्री मोदी गंगाजल लेकर ललिता घाट से काशी विश्वनाथ की धाम की ओर जा रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद विश्वनाथ कार्यों का लोकार्पण करेंगे।