TrendingUttar Pradesh
काशी-तमिल संगमम: धर्मपुरम आधीनम की टोली ने किये श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और संपूर्णांनंद संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
वाराणसी: तमिलनाडु से वाराणसी ( varanasi) पहुंचे आज 9 धर्मपुरम आधीनम (शैव महंत) की टोली ने श्रीकाशी विश्वनाथ( kashi -vishvanath) का दर्शन-पूजन किया। सभी अधीनम BHU में चल रहे काशी-तमिल ( kashi- tamil) संगमम में हिस्सेदारी करने वाराणसी आए हैं। उनके स्वागत में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और संपूर्णांनंद संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी सरकार के मंत्रियों, स्थानीय और श्रद्धालुओं ने आधीनम का स्वागत फूल-मालाओं से किया। आधीनम का बड़े ही गर्मजोशी के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में अभिनदंन किया गया।