काशी: अस्सी घाट पर क्रूज बोट ने बढाई पर्यटकों की संख्या
योग दिवस के अवसर पर उन्होंने क्रूज बोट के संबंध में जानकारी प्राप्त करके इसके संचालन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग देशी-विदेशी सैलानियों एवं श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार योजनाओं को पूरा करने में लगा हुआ है। इसी क्रम में वाराणसी के अस्सी घाट से राज घाट के बीच क्रूज बोट के संचालन के लिए 1071.65 लाख रूपये की योजना पूरी कर सफलतापूर्वक क्रूज बोट का संचालन किया जा रहा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कल योग दिवस के अवसर पर उन्होंने क्रूज बोट के संबंध में जानकारी प्राप्त करके इसके संचालन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह क्रूज बोट आगन्तुकों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
उर्फी जावेद के फिर नए अवतार ने उडाएं फैन्स के होश, बोले – ”इसकी भी क्या जरूरत थी”
क्रूज बोट के संचालन से रोजगार के नये अवसर पैदा हुए है। इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा क्रूज बोट की बुकिंग अलकनन्दा की वेबसाइट www.alanknandacruise.com के माध्यम से आनलॉइन एवं सीधे टिकट कॉउन्टर से प्राप्त की जा सकती है। इस क्रूज के संचालन से गंगा घाट पर पर्यटकों की चहल-पहल भी बढ़ी है।