
“दोस्ताना 2” बाहर होने की बात पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात
मुम्बई। इन दिनों अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालही में नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई फ़िल्म ” धमाका ” की सफलता से बेहद खुश नजर आ रहे है। इसके साथ वे कई और प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त है। वह बॉलीवुड में किसी कैम्प का हिस्सा नहीं हैं। इसी बीच खबरें आ रही है कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ” दोस्ताना 2″ से कार्तिक आर्यन को बाहर कर दिया गया है। कार्तिक काफी समय से चल इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे, लेकिन अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि, “वह बॉलीवुड में किसी कैम्प का हिस्सा नहीं हैं।”
इस मुद्दे पर वैसे कार्तिक बोलने से कतराते नजर आए पर उन्होंने अपनी बात पूरी कह दी। टीवी चैनल के एक शो में पहुंचे कार्तिक से जब ये पूछा गया कि, वो किसी बॉलीवुड कैप का हिस्सा है? इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “‘मैं बॉलीवुड में किसी कैम्प का हिस्सा नहीं हूं। मैं यहां तक अपने टैलेंट से पहुंचा हूं। और आगे भविष्य में मैं ऐसा ही करता रहूंगा।’ इसके बाद कार्तिक से ‘दोस्ताना 2’ को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा- ‘मैं करण जौहर की “दोस्ताना” पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता।‘