कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर साझा किया भूल भुलैया 2 का टीजर, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
अक्षय कुमार की भूल भुलैया किसे याद नहीं होगी। हम सब उस फिल्म को देख कर खूब हंसे थे। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। इस बार इसमें अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन होंगे। गुरुवार को हॉरर कॉमेडी के निर्माताओं ने कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव स्टारर भूल भुलैया 2 का एक टीज़र जारी किया।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया और लिखा, “रूह बाबा आ रहे हैं, खबरदार मंजुलिका!!”
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ के बैनर तले भूषण कुमार द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी-ड्रामा, जिसमें तब्बू भी हैं, 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में उतरेगी। ‘भूल भुलैया 2’ पहले जुलाई 2020 में रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि COVID-19 के कारण रिलीज को स्थगित कर दिया गया था। फिर यह 25 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन एसएस राजामौली की मैग्नम ऑपस ‘आरआरआर’ के साथ टकराव से बचने के लिए इसे मई तक बढ़ा दिया गया था।