![](/wp-content/uploads/2022/05/1152692-bhoolbhulaiyaa2.jpg)
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और कियारा आडवाणी(Kiara Advani ) की भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiyaa 2) बॉलीवुड़ और फैस को काफी प्संद आ रही है। रविवार को फिल्म ने 23 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह एक शानदार आकड़ा है। फिल्म के बजट को देखते हुए भूल भुलैया 2 का तीसरे दिन का कलेक्शन काफी अच्छा माना जा सकता , वहीं कंगना रनौत की धाकड़ बुरी तरह से पिट गई है और भूल भुलैया 2 से कांपटीशन करने के लिए केवल केजीएफ 2 है।
ये भी पढ़े :-फिल्म ”कभी ईद कभी दिवाली” बाहर हुए आयुष शर्मा, जानिए क्या है वजह ?
भूल भुलैया 2 में दर्शकों को देखने को मिला हॉर और कॉमेडी मिक्सप
भूल भुलैया 2 हॉर और कॉमेडी का परफैक्ट मिक्स है। परिवार इसे पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह एक साफ-सुथरी फिल्म है। भूल भूलैया 2 मास बेल्ट में जोरदार बिजनेस कर रही है। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी(sooryavanshi) ने अपने पहले रविवार में 27 करोड़ रूपये का कलेव्शन किया। इसके बाद यह दूसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़े :- अभिनेत्री रकुलप्रीत ने अपने और जैकी भगनानी के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा, कही ये बात
तब्बू ने किया फिल्म में शानदार अभिनय
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से साबित कर दिया है कि वह लोगों के सुपरस्टार भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, जिनका फैमली एंटरटेनमेंट के साथ शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। तब्बू के शानदार अभिनय को फिल्म में काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कियारा ने भी अच्छा काम किया है। साथ ही कार्तिक आर्यन ने दिखाया है कि उनका स्टारडम ऑगेनिक है, और वह सही मायने में भीड़ खींचने वाले हैं।