IndiaIndia - World

कर्नाटक हिजाब विवाद : ” शिक्षण संस्थान के अनुशासन का पालन करें छात्र” – अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पर विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, हमारे लिए यह चुनावी मुद्दा नहीं है। शिक्षण संस्थान का अपना अनुशासन होता है। जो छात्रों को मानना चाहिए।

 

 

उत्तर प्रदेश चुनाव में फिर आएगी बीजेपी- शाह

 

 

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त अमित शाह ने कहा कि, तीन चरणों के मतदान ने जाति-मजहब की राजनीति करने वाले परिवारवादियों को आईना दिखा दिया है। मोदी सरकार की नीतियों के कारण गरीबों का जातियों में अलग स्वतंत्र अस्तित्व बना है। इसलिए वह किसी के कहने पर नहीं, अपने मन से वोट करता है, और वह भाजपा को वोट कर रहा है। शाह ने कहा, गरीबों के वोटों के मालिक बनकर घूमने वाले ठेकेदार इस बार मुंह की खाएंगे। उनको जमीन खिसक गई है।

 

 

किसानों की समस्याओं पर पीएम संवेदनशील

 

 

किसानों के मुद्दों और आंदोलन का चुनाव पर असर खारिज करते हुए शाह कहते हैं, भाजपा की प्राथमिकता हमेशा से किसान रहे हैं, उनको समस्याओं के प्रति खुद प्रधानमंत्री संवेदनशील है। पश्चिम यूपी में आंदोलन का असर नगण्य था, लखीमपुर खीरी में खुद मैं जनसभा करके आया हूं, वहां भी किसान आंदोलन का कोई मुद्दा नहीं है। हां पंजाब में बहुमत को लेकर शायद ही कोई राजनीतिक पंडित बता पाएगा। लेकिन, यह तय है कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ बेहतर प्रदर्शन करेगी। उत्तराखंड-यूपी समेत बाकी दोनों राज्यों गोवा और मणिपुर में भी भाजपा की सरकार बन रही है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: