
कर्नाटक हिजाब विवाद : अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, कपिल सिब्बल ने कहा – लड़कियों को स्कूल में…
कर्नाटक हिजाब विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब पूरे देश में एक मुद्दा बन गया है। बता दें कि कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया। इस दौरान इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद यह मुद्दा अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया है। इस समय यहां की छात्राएं अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन भी कर रही है। कई दिनों से यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। ऐसे में कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कर्नाटक हिजाब विवाद
बता दें क सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को मामला सुप्रीम कोर्ट में रखा। कपिल सिब्बल ने कहा कि 2 महीने बाद परीक्षा है और लड़कियों को स्कूल आने से रोका जा रहा है। उनपर पत्थर चलाए जा रहे हैं। यह उस धार्मिक मामले की तरह से जिसपर 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी।
बहरहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सबरीमाला मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने सुनवाई की थी। सिब्बल की अपील पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हाई कोर्ट के 3 जजों की बेंच मामला सुन रही है। हो सकता है वह आपको कुछ राहत दे। पहले उन्हें सुनने दीजिए।
SC का कर्नाटक HC से याचिकाओं को ट्रांसफर करने से इनकार
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद से संबंधित याचिकाओं को कर्नाटक उच्च न्यायालय से शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका को तत्काल ट्रांसफर करने से भी इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हाई कोर्ट को आज मामला मिल रहा है। उसे (सुप्रीम कोर्ट) इस स्तर पर हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए। आपको बताते चलें कि इन दिनों कर्नाटक की स्थिति बेहद खराब है। जिसे देखते हुए सीएम बसवराज एम बोम्मई ने यहां के स्कूल और कॉलेज को कुछ दिनों तक बंद करने का आदेश दे दिया है।