बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार करिश्मा कपूर आज क्यों है परदे से बाहर
90 के दशक में हिट रही करिश्मा कपूर ने जब अपना कमबैक करना चाहा तो कहीं ना कहीं समय के साथ इनके रंग फीके पड़ने लगे।
बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां पर लोग आपको केवल आपके काम के लिए जानते हैं। अपने काम से ही लोग यहां नाम और शोहरत कमाते हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस ने अपना नाम दर्ज कर रखा है जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया था और उनके काम को इतना सराहा कि उन्होंने अपना कमबैक करने का सोचा, पर कहा जाता है ना कि समय हर वक्त आपके साथ नहीं होता है ठीक इन अभिनेत्रियों के साथ भी ऐसा ही हुआ।
90 के दशक में करिश्मा कपूर का जादू सर चढ़कर बोलता था। एक के बाद एक उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती थी। वह बाकी कई अभिनेत्रियों के लिए सिरदर्द बन चुकी थी, क्योंकि वह जितनी तेजी से सफलता की सीढ़ी चल रही थी उसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी।
90 के दशक में हिट रही करिश्मा कपूर ने जब अपना कमबैक करना चाहा तो कहीं ना कहीं समय के साथ इनके रंग फीके पड़ने लगे। सालों तक लोगों का मनोरंजन करने के बाद करिश्मा कपूर ने ब्रेक लिया पर जब वापसी की तो लोगों को उनके अंदाज फीके लगे।
90 के दशक में करिश्मा कपूर ने अपने समय में कई हिट फिल्मों से लोगों का स्वागत किया। फिर शादी की तो फिल्मी जगत से दूर हो गई।जब साल 2012 में उन्होंने “डेंजरस इश्क” से कमबैक किया तो फिल्म फ्लॉप साबित हुई है। इसके बाद से वह केवल फिल्मों में एक गेस्ट अपीरियंस ही देती नजर आई।