करीना कपूर हुई कोरोना पॉजिटिव, जानिए किस बात को लेकर हैं परेशान
दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कोरोना पॉजिटिव निकली है। हाल ही उनकी तबियत नसाज़ होने की वजह से जब उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो वे कोरोना पॉजिटिव निकली है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद करीना की चिंता बढ़ गयी है। करीना को अपने से ज्यादा अपने बच्चों की चिन्ता सता रही है। इसलिए उन्होंने घर पर सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा के लिए खास काम किया है.
रणधीर कपूर ने बताया करीना का हाल
करीना के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिता रणधीर कपूर ने बताया कि, उन्हें हल्का बुखार है। करीना ने खुदकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपने बच्चों को क्वारन्टीन कर दिया है। रणधीर कपूर ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान बताया की, करीना को थोड़ा सा बुखार है. उनके शरीर में दर्द है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. डॉक्टर्स लगातार उनका ध्यान रख रहे हैं.’
बच्चों को किया क्वारंटीन
इसके साथ रणधीर कपूर ने बताया कि, ‘करीना इस वक्त घर पर ही क्वारंटीन हैं. मैंने उससे कहा कि वह बच्चों को मेरे पास भेज दे, लेकिन उसने कहा कि जेह और तैमूर उसके साथ ही रहेंगे. करीना और बच्चे ठीक हैं और जल्द ही सब स्वस्थ्य हो जाएंगे’.