IndiaIndia - World
करौली हिंसा : हालात काबू में होने पर इलाके से हटाया गया कर्फ्यू, भारी संख्या में पुलिस बल रहेगा तैनात
करौली में हिंसा के बाद दो अप्रैल से लगा कर्फ्यू को आज यानी रविवार को हटा दिया गया है। दरअसल, दो अप्रैल को बाइक रैली पर निकली हिंदू नव वर्ष पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था।
इस दौरान उपद्रवियों ने 35 से अधिक दुकानों, मकानों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद यहां का हालत बिगड़ गया था। जिसे देखते हुए यहां पहले धारा 144 लागू कर दिया गया था।
इसके साध ही कर्फ्यू और फिर इंटरनेट बंद कर दिया गया था। फिलहाल अभी कर्फ्यू को हटा दिया गया है लेकिन पुलिस बल यहां तैनात रहेगा।