Entertainment

कपिल शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, जानिए किस वजह से बंद हुआ था ” The kapil Shrama Show”

नई दिल्ली।  एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक वीडियो अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को बताते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने अपने सीरियल दी कपिल शर्मा शो को बंद करने की वजह शेयर की है। उन्होंने उस वक्त शो बंद करने की वजह अपनी बैक पेन को बताया है। जिसकी तकलीफों के चलते न चाहते हुए भी उन्हें शो को बंद करना पड़ा था। कपिल कहते है उस वक़्त में बहुत असहाय महसूस कर रहा था।

यूएस में कराया था इलाज 

अपने बैक पेन की तकलीफ को जाहिर करते हुए कपिल ने वीडियो में कहा, “यह पहली बार 2015 में हुआ था। मुझे तब ज्यादा जानकारी नहीं थी, मैं उस समय यूएस में था। मैं एक डॉक्टर से मिला और मुझे बहुत दर्द हो रहा था, इसलिए डॉक्टर ने मुझे एपिड्यूरल दिया। मुझे दर्द से राहत तो मिली लेकिन समस्या की जड़ जस की तस बनी रही। इस साल जनवरी में मैंने फिर इसका सामना किया।”

वर्ल्ड स्पाइन डे कपिल ने फैंस से साझा किया अपना दर्द

दरअसल , शनिवार को विश्व ने वर्ल्ड स्पाइन डे मनाया है। जिस अवसर पर कपिल शर्मा ने एक वीडियो के जरिये स्पाइन से जुड़ी अपनी तकलीफों को लोगो से साझा की है। स्पाइन की समस्याओं को बताते हुए कपिल ने कहा “स्पाइन की बात यह है कि यह हर चीज का मूल है। रीढ़ की हड्डी में कोई भी समस्या होने का मतलब है कि सब कुछ ठप हो जाता है। मेरी कई योजनाएं थीं, मुझे अपनी चोट के कारण अपना शो ऑफ एयर रोकना पड़ा।”

आप खुद को असहाय महसूस करते है – कपिल

आगे अपनी तकलीफों को साझा करते हुए कपिल ने कहा कि, ‘ऐसे में आपका व्यवहार बदल जाता है, आप चिढ़ जाते हैं क्योंकि आप खुद को असहाय महसूस करते हैं। आप बिस्तर से उठ भी नहीं सकते। फिर आपको यह भी बताया जाता है कि आपका वजन बढ़ सकता है क्योंकि आप अभी बिस्तर पर लेटे हुए हैं। आपको सिर्फ लिक्विड डाइट लेने के लिए कहा जाता है। आप पहले से ही दर्द में हैं और फिर आपको केवल सलाद खाना चाहिए, दर्द दोगुना हो जाता है। मैंने इन सबका सामना किया, बहुत सी चीजों का।’

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: