
यूपी से हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों को होना पड़ सकता है 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन
हरिद्वार में कांवड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री हो सकती है एफआईआर। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से मांगा जवाब। सीमा पर बड़ी संख्या में हरिद्वार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ड्यूटी पर मौजूद।
2021 की कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा दी है। इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से जवाब मांगा है। हरिद्वार पुलिस-प्रशासन ने कांवड़ियों को रोकने के लिए कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं। हरिद्वार जिले की सीमा पर 22 जुलाई से कांवड़ियों को रोकने की तैयारी की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा पर जहा से कांवड़िए हरिद्वार में प्रवेश करते हैं वहां पर बड़ी संख्या में हरिद्वार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।
हरिद्वार बॉर्डर को 22 जुलाई से किया जाएगा सील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 जुलाई देर शाम को आदेश जारी कर कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। और कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। हरिद्वार जिले कि सीमा को 22 जुलाई से सील कर दिया जाएगा जिससे कांविड़यों को हरिद्वार न आ सके। इसके लिए सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
कांविड़यों को 14 दिन रहना पड़ेगा क्वारेंटाइन
हरिद्वार की सीमा में अगर कांवड़ियों ने प्रवेश की कोशिश की तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कांविड़यों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा। अलग-अलग जगहों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। और अगर कांवड़ियों ने वाहनों से प्रवेश करने की कोशिश तो उनके वाहनों को सीज करके प्रशासन की गई पार्किंग में भेज दिया जाएगा। कांवड़ियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि किसी भी कीमत पर उन्हे यूपी की सीमा से हरिद्वार की सीमा में घुसने नहीं दिया जाएगा।
UP के विभिन्न राज्यों की सीमा से जाते हैं कांवड़िए
हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़िया यूपी की अलग अलग सीमा से जाते हैं। इसमें दिल्ली हरिद्वार हाईवे ( NH-58) से मुजफ्फरनगर से होते हुए कांवड़िए हरिद्वार की सीमा में जाते हैं। दूसरा मार्ग है मेरठ- बिजनौर कांवड़िया बिजनौर की सीमा पार कर हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करते हैं। इसके अलावा कांवड़िए सहारनपुर की सीमा से हरिद्वार में प्रवेश करते हैं।
ऐसे में मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर के सभी मार्गों से आने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे है। रोडवेज बसों और ट्रेनों से आने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए भी हरिद्वार पुलिस ने तैयारी कर रखी है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले बिना मास्क आए थे नजर