Uttar Pradesh

इस दिन से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, भक्तों पर होगी पुष्प वर्षा

यूपी : आगामी 14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास कांवड़ यात्रियों में भारी उत्साह है। इसी बीच कांवड़ यात्रा को लेकर शासन और प्रशासन दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में प्रशासनिक अमला तैयारियों को लेकर मुस्तैद हो गया है। इसी के चलते मेरठ में जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को बिजली यातायात व्यवस्था नहर पटरी ट्रेडिंग को दुरस्त करने की दिशा निर्देश जारी किए।

ये भी पढ़े :- आजमगढ़ नही बल्कि आर्यमगढ़ नाम से जाना जायेगा शहर

बता दें कि मेरठ के सरधना क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ मार्ग पर समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए जिलाधिकारी ने कई स्थानों का निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रोड बिजली यातायात व्यवस्था नहर पर रेलिंग आज को लेकर निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व मार्ग में व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इस को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :- जम्मू – कश्मीर के पूंछ में बादल फटने से बड़ा हादसा, इतने लोगों की हुई मौत

प्रभाकर चौधरी(Prabhakar Choudhary) ने कहा कि कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) मार्ग पर मेरठ पुलिस प्रशासन(Meerut Police Administration) सुरक्षा व्यवस्था भी पस्ता होगी। बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में दोबारा है योगी सरकार बनने के बाद एक बार फिर यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हैं। शासन के दौरान इस बार कौन यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की भी तैयारी की जा रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: