
कानपुरः योगी मंत्रीमंडल में कानपुर से एक भी विधायक को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया। दरअसल, बीजेपी ने कानपुर और कानपुर देहात में जातीय समीकरण के साथ एक तीर से 2 निशाने एक साथ साधे हैं। तीनों ही मंत्री भले कानपुर देहात से विधायक हैं, लेकिन सभी के आवास कानपुर शहर में हैं। बतौर मंत्री सभी कानपुर शहर में भी समस्याएं सुन सकेंगे।
बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनावों को भी ध्यान में रखकर कई फैसले लिए हैं। राकेश सचान को कैबिनेट में शामिल करने की बड़ी वजह कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिश बताई जा रही है। विधायक राकेश सचान को कैबिनेट मंत्री, प्रतिभा शुक्ला और अजीत पाल को राज्य मंत्री पद की योगी मंत्रीमंडल में शपथ दिलाई गई है। अजीत पाल का आवास काकादेव में है। जबकि प्रतिभा शुक्ला का किदवई नगर और राकेश सचान का भी कानपुर साउथ में है।