![](/wp-content/uploads/2021/10/uttar_pradesh_kanpur_iaf_officer_first_zika_virus_1635084803709_1635084803849.jpg)
कानपुर : दिवाली से पहले फटा ज़ीका का बम, इतनी हुई मरीजों की संख्या
कानपुर में 56 घंटों में 21 महिलाएं वह 35 पुरुष
कानपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में डेंगू के बाद जीका वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। दिवाली के पहले ही जीका वायरस का बम फटने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि जनपद में बीते 24 घंटे में 56 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। इन नए मरीजों के मिलने से जनपद में जीका वायरस के मरीजों की संख्या 90 से अधिक पहुंच गई है।अधिकारियों ने सभी संक्रमित मरीजों को घर पर ही रहने की सलाह दी है बता दें कि नेशनल वायरोलॉजी सेंटर पुणे से आई रिपोर्ट के बाद जिले में सनसनी फैल गई है।
गौरतलब है कि कानपुर में 56 घंटों में 21 महिलाएं वह 35 पुरुष शामिल है ज्यादातर इस वायरस के चपेट में आने वालों में बच्चे युवा बुजुर्ग सभी उम्र के लोग शामिल हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर मरीज एयरपोर्ट परिसर तथा हरजिंदर नगर के हैं।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से जीका वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी टीमों का गठन किया गया है। यह गठित टीम है जी का वायरस प्रभावित क्षेत्र में 3 किलोमीटर के दायरे में निगरानी करेंगे साथ ही जिलाधिकारी भी इस क्षेत्र का निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग जीका वायरस संस्कृत मरीजों को काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कर रहा है जिसमें जीका वायरस वार्ड अलग से बनाया गया है और एयर फोर्स हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज लगातार जारी है।