कानपुर हिंसाः शहर में धारा 144 लागू, हाई अलर्ट पर पुलिस…
हिंसा के बाद अब जुमे की नमाज से पहले गृह विभाग ने कानपुर में धारा 144 लागू कर दी है।
कानपुर: कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान हुई हिंसा के बाद अब जुमे की नमाज से पहले गृह विभाग ने कानपुर में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं गृह विभाग में कानपुर की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है। शहर में 10 जून को किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक रहेगी और शहर में पुलिस तैनात रहेगी और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी।
गौरतलब है कि 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के युवा नेता हर्षित श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के साथ ही मामला दर्ज किया था भाजपा नेता ने कानपुर हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली थी। वही कानपुर की पुलिस ने अब तक हिंसा से जुड़े 52 लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस ने एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक से भी पूछताछ की गई है कि भड़काऊ पोस्टर कहां से छापा गया। कानपुर हिंसा को लेकर एसआईटी टीमों का गठन किया है जो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है।