TrendingUttar Pradesh
कानपुरः विकास दुबे के भांजे पपर कार्यवाही, डीएम ने किया सस्पेंड
बिधनू के बिनगवां गांव में रियल एस्टेट कंपनी VACL ने तीन आरजी जमीन पर लोगों की रजिस्ट्री की और सीलिंग की 8 जमीनों पर कब्जा करा
कानपुर के बहुचर्चित विकास दुबे हत्याकांड के आरोपी लेखपाल और पर शाशन ने सख्त कार्यवाही की है| बता दें कि बिधनू के बिनगवां में फर्जी तरीके से दाखिल खारिज करने के मामले में विकास दुबे के भांजे लेखपाल को डीएम विशाख जी ने सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले रियल एस्टेट कंपनी VACL के संचालक पर कार्रवाई की गई थी। उसे भूमाफिया घोषित किया जा चुका है।
आपको बता दें कि बिधनू के बिनगवां गांव में रियल एस्टेट कंपनी VACL ने तीन आरजी जमीन पर लोगों की रजिस्ट्री की और सीलिंग की 8 जमीनों पर कब्जा करा दिया। इसमें लेखपाल सुजीत कुशवाहा ने कंपनी का साथ दिया था। जिसके बाद बिनगवां में रहने वाले 277 लोगों ने डीएम से शिकायत की थी।