कानपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव आज समाजवादी विजय रथ यात्रा को रवाना करेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा आज कानपुर के जाजमऊ से शुरू होकर 4 जिलों में घूमते हुए कानपुर देहात में समाप्त होगी। 2 दिनों में करीब 200 किलोमीटर की विजय यात्रा तय होगी। इसी विजय यात्रा के साथ अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा के जरिए गंगा जमुनी तहजीब को सामने लाया जाएगा यात्रा कानपुर नगर कानपुर देहात जालौन और हमीरपुर से होकर गुजरेगी। अहम बात यह है कि अखिलेश यादव पर विजय यात्रा की पहली सभा घाटमपुर के नवेली लिग्नाइट के पास अनूपुर मोड़ पर होगी।
वहीं यात्रा के समापन के दूसरे दिन या कानपुर देहात में अमूल दूध प्लांट के पास समाप्त होगी आपको बता दें क्योंकि यह दोनों योजना अखिलेश सरकार की ही है।
विजय यात्रा का रूट
समाजवादी पार्टी विजय यात्रा का रूट सुबह 11:00 बजे गंगा पुल से आगमन होगा इसके पश्चात नौबस्ता होते हुए करीब 2:00 बजे नेवेली लिग्नाइट बिजली घर घाटमपुर में स्वागत कार्यक्रम होगा और यात्रा शाम 5:00 बजे हमीरपुर पहुंचेगी और वहीं पर रात्रि विश्राम करेगी।वहीं दूसरे दिन की सभा सुबह प्रातः 10:00 बजे शुरू हमीरपुर से शुरू होकर 11:00 बजे कुरारा हमीरपुर पहुंचेगी जहां विजय यात्रा का स्वागत समारोह किया जाएगा इसके बाद शाम 4:00 बजे मती कानपुर देहात में स्वागत होगा और अमूल दूध प्लांट पर विजय यात्रा का समापन किया जाएगा।