
कानपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फुल मूड में तैयार बहुजन समाज पार्टी प्रबुद्ध सम्मेलन के बाद अब बेरोजगारी सम्मेलन की शुरुआत कर रही है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी कल सम्मेलन की शुरुआत कानपुर के रमईपुर से कर रही है। ब्राह्मण सम्मेलनों के बाद पार्टी अब ग्रामीण इलाकों से चुनावी बिगुल फूंकने के लिए तैयार है। बता दें कि शिक्षित बेरोजगारों और शिक्षकों के सम्मेलन को प्रस्तावित किया है इसके जरिए बहुजन समाज पार्टी ग्रामीण इलाकों में घर-घर पैठ बनाने की रणनीति कर रही है।
गौरतलब है कि बिठूर विधानसभा के नेवरी रमईपुर में 17 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी का महासम्मेलन होगा। इस महासम्मेलन में पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी बिठूर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए रमेश यादव को दी गई है। साथ ही क्षेत्रीय विधानसभा और जिला इकाई को भी भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है। इसी सम्मेलन के जरिए पार्टी बेरोजगारों और शिक्षकों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है।