Uttar Pradesh

KANPUR आंतकी कनेक्शन: ISIS, हिजबुल के बाद अब अलकायदा की हलचल

कानपुर में आतंकी गतिविधियां पहले भी संचालित होती रहीं। यहां से ISIS और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी पकड़े जा चुके हैं। इन आतंकियों ने शहर को दहलाने की साजिश रची थी। एक बार फिर आतंकी संगठन अलकायदा से कानपुर का कनेक्शन मिला है।

हालांकि, हर बार ATS ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। कानपुर में भी धरपकड़ जारी है। कई टीमें गठित हैं, जो छापा मार रही हैं। मार्च 2017 में उज्जैन-भोपाल पैसेंजर में बम धमाका हुआ था। इसके बाद यूपी एटीएस ने आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल का खुलासा किया था।

AIRFORCE से रिटायर्ड गौस मोहम्मद खान मॉड्यूल का सरगना था। ISIS और हिजबुल मुजाहिदीन के संगठन का एक आतंकी सैफुल्लाह राजधानी लखनऊ में हुए एनकाउंटर में मारा गया था। यूपी के बड़े शहरों में ये आतंकी कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।

ये भी पढ़े :-सीएम योगी से मिलने के लिए सुबह से ही लगी लोगों की भीड़, CM ने सुनीं समस्याएं

वर्ष-2018 में जाजमऊ से ATS ने हिजबुल के आतंकी कमरुज्जमा को गिरफ्तार किया था। इसने घंटाघर सुतरखाना स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में धमाका करने की साजिश रची थी। वहीं रेल हादसों में भी आतंकी कनेक्शन निकला था।

कानपुर से गिरफ्तार आतंकी

14 अगस्त 2000 में शहर के आर्यनगर में पहला कुकर बम धमाका हुआ था।
11 सितंबर 2009 को ISI एजेंट इम्तियाज को सचेंडी से गिरफ्तार किया।
27 सितंबर 2009 को बिठूर से ISI एजेंट विकास की गिरफ्तारी हुई।
18 सितंबर 2011 को रांची निवासी आईएसआई एजेंट फैसल रहमान उर्फ गुड्डू को एटीएस ने गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में रेल बाजार से गिरफ्तार किया।
जुलाई 2012 में कानपुर स्टेशन से फिरोज नाम के संदिग्ध की गिरफ्तारी।
अप्रैल 2014 को पटना में विस्फोट करने वाले एक संदिग्ध को पनकी स्टेशन के पास से ATS ने पकड़ा।
मार्च 2017 को ISIS के आतंकियों के खुरासान मॉड्यूल का खुलासा हुआ।
14 सितंबर 2018 को ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा उर्फ कमरुद्दीन को जाजमऊ से गिरफ्तार किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: