
कानपुर : सपा का किला ढहा,बीजेपी बादशाह, सात सीटों पर दर्ज की जीत
यूपी के कानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह ही ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी सत्ताधारी दल बीजेपी के आगे मुख्य विपक्षी पार्टी सपा की सारी मेहनत फेल हो गई। आरोप-प्रत्यारोप, हंगामे के बीच पल-पल सियासी आस्था बदलने वाले इस ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपने चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित कराने में सफल रही बीजेपी ने शनिवार को तीन और सीटों पर कब्जा जमा लिया।
इस तरह बीजेपी ने 10 में से सात सीटों पर जीत दर्ज की तो सपा के खाते में महज तीन सीटें आईं। पिछले चुनाव में सपा ने आठ, जबकि बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी ने एक-एक सीट जीती थी। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दिन ही कल्याणपुर, बिधनू, घाटमपुर और शिवराजपुर में बीजेपी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था।
कोई उम्मीदवार न आने से शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद जीत का प्रमाणपत्र भी दे दिया गया। इससे भाजपा मतदान से पहले ही चार कदम आगे निकल चुकी थी। शनिवार को सरसौल, भीतरगांव, पतारा, चौबेपुर, बिल्हौर और ककवन में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिए मतदान हुआ। सभी छह सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला रहा।
शाम को घोषित नतीजों में भीतरगांव, बिल्हौर और चौबेपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, जबकि सरसौल, ककवन और पतारा सीट सपा के पाले में आई।
चौबेपुर सीट को बीजेपी ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा था। यहां से बिठूर विधानसभा क्षेत्र से सपा के पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला के भतीजे अनुभव मैदान में थे। अनुभव निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भी हैं। बीजेपी ने यहां से सपा को हराकर पूरे बिठूर क्षेत्र को संदेश दिया है। यहां से बीजेपी के राजेश शुक्ला ने अनुभव शुक्ला को 10 वोटों से हराया।
बीजेपी ने छीनीं सपा की ये सीटें पिछले चुनाव में कल्याणपुर, भीतरगांव, बिल्हौर, शिवराजपुर और चौबेपुर सीट पर सपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। इस बार यह सभी सीटें भाजपा ने जीत लीं। पिछले चुनाव में बसपा के खाते में रही बिधनू सीट पर इस बार बीजेपी प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़े :-युवती को अगवा कर करवाया धर्मांतरण, निकाह की कोशिश