
कानपुर: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ नें थाली लेकर उसे बजाते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सपा कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की अगुवाई में बड़ा चौराहा स्थित भारत माता प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। सपा विधायक ने कहा कि चुनाव के बाद से लगातार सरकार द्वारा घरेलू, कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर और पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस बढ़ोत्तरी से आम जनता का बजट बिगड़ गया है।
बढ़ती कीमतों के विरोध में एडीसीपी पूर्वी राहुल मिठास को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि, केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाए और जनता को राहत देने का काम करे।