TrendingUttar Pradesh
कानपुर: आज से दिन दिवसीय कानपुर दौरे पर सरसंघचालक भागवत, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल…
सोमवार को स्वर संगम घोष शिविर में संघ के कानपुर प्रांत से जुड़े 21 जनपदों से
कानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(rss) के सरसंघचालक मोहन भागवत (mohan bhagwat)तीन दिन बिताएंगे। भागवत यहां संघ के स्वर संगम घोष शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव पर फूलबाग स्थित नानाराव पार्क (nanarao park)में सुबह 10 बजे वाल्मीकि और दूसरे समाज के प्रमुख लोगों को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले संघ प्रमुख बीती रात करीब 9:51 बजे राजधानी एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। वहां से सीधे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय नवाबगंज गए।
जहां वो मंगलम भवन में रुकेंगे। सोमवार को स्वर संगम घोष शिविर में संघ के कानपुर प्रांत से जुड़े 21 जनपदों से आए पांच हजार से अधिक स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।
इसी बीच अलग-अलग समय में दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में स्वयंसेवकों व संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। इनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।