Uttar Pradesh

आतंकियों से कनेक्शन में कानपुर के प्रोफेसर और बिल्डर पर शक, ATS कर रही पूछताछ

यूपी के लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के माड्यूल समर्थित अंसार गजवातुल हिंदू के दो आतंकियों मिनहाज और मसीरुद्दीन से पूछताछ के आधार पर कानपुर में उनके मददगारों की पकड़ तेज हुई है। यूपी पुलिस की एटीएस ने सोमवार को कानपुर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और एक बिल्डर समेत पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार प्रोफेसर को देर रात छोड़ दिया गया। रविवार रात भी एटीएस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। कानपुर से अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और इनसे ATS पूछताछ कर रही है। इस बीच यहां से आतंकियों को फंडिंग किए जाने की सूचना भी सामने आई है।

राजधानी लखनऊ में पकड़े गए मसीरुद्दीन और मिनहाज से पूछताछ में ATS को पता चला था कि उनके कई मददगार कानपुर में हैं। जिसके आधार पर ATS ने रविवार देर रात तक छापेमारी करके जाजमऊ और पेचबाग इलाकों से एक-एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था।

ये भी पढ़े :- महबूबा में फिर जागा आतंकवाद के लिए प्रेम, कही ये बात

सोमवार सुबह होते ही ATS ने दोबारा से छापेमारी शुरू की। पुलिस ने कानपुर के कई इलाकों में जाजमऊ, बेकनगंज, चमनगंज, चकेरी व अनवरगंज में करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है, जिसमें से एक चमनगंज का चर्चित बिल्डर भी है।

अवैध इमारतों के लिए चर्चित इस बिल्डर के बारे में बताया जा रहा है कि इसने आतंकवादियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई थी। आतंकियों के कानपुर दौरे के समय इन्हें वाहन व ठहरने का ठिकाना भी इसी ने उपलब्ध कराया था।

इसके अलावा सुबह के समय ATS शहर के कानपुर विश्वविद्यालय पहुंची और वहां के गेस्ट हाउस में करीब एक घंटे रुकी। एक प्रोफेसर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई, लेकिन देर रात उन्हें छोड़ दिया गया। चमनगंज क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके दो साथियों को भी ATS ने उठाया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने आतंकियों को असलहे व बारूद उपलब्ध करा रहे थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: