
कानपुरः राष्ट्रपति और पीएम का कानपुर दौरा कल, तैयारियां पूरी
इस बार राष्ट्रपति 03 और 04 जून को कानपुर में ही रुकेंगे। वहीं पीएम मोदी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ
कानपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(ramnath kovind) और पीएम नरेंद्र मोदी(narendra modi) कल यानी तीन जून को कानपुर(kanpur) दौरे पर आ रहे हैं। दोनों नेताओं के दौरे को लेकर कानपुर में तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। फ्लीट रिहर्सल के साथ ही सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी आज कराया जाएगा। SPG ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल लिया है। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
रेड वाइन के पीने से मिलेगे ये चौका देने वाले फायदे…
गौरतलब है कि इस बार राष्ट्रपति 03 और 04 जून को कानपुर में ही रुकेंगे। वहीं पीएम मोदी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ से राष्ट्रपति के गांव परौंख जाएंगे। वहां पीएम मोदी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति का दो दिवसीय कानपुर दौरा कल से, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करीब 30 लोग और पीएम मोदी से चकेरी एयरपोर्ट पर करीब 20 लोग मुलाकात कर सकते हैं। जिसमें कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय, मंत्री, विधायक, सांसद और कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री शामिल हैं।
राष्ट्रपति के आगमन के चलते आज सीएम योगी कानपुर में राष्ट्रपति के गांव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जायेंगे| सीएम योगी के आगमन के पहले ही तैयारिओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है |