कानपुर: केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की 15 योजनाओं के 600 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे
कानपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों व निर्वाचित प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसका आयोजन कानपुर की सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी छत पर शिवाजी महाराज के सभागार में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की 15 योजनाओं के 600 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे।
यूपी: युवाओं के लिए योगी सरकार की पहल, 35 जिलों में शुरू हुआ उद्यम संपर्क डेस्क
परियोजना निदेशक आर के चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभागार से किया जाएगा। जिसमें मंत्री सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम समापन के बाद विधायक एक के बाद एक अभ्यर्थी को संबोधित करेंगे जिसमें सांसद सत्यदेव पचौरी सांसद देवेंद्र सिंह भोले केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
बरेली: नेशनल हाईवे पर एंबुलेंस और कैंटर में टक्कर, 7 की मौत
गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, समेत दर्जनों योजना के लाभार्थी शामिल होंगे।