
कानपुर: 28 को आएंगे पीएम मोदी, मेट्रो के लोकार्पण की तैयारियां शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आने का कार्यक्रम तय हो चुका
कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 दिसंबर को कानपुर नगर आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो रेल के लोकार्पण की तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे इस दौरान वहां कानपुर में बन रही मेट्रो का लोकार्पण भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा 25 या 28 दिसंबर को है। इसके अलावा कानपुर के निराला नगर मैदान में आयोजित जनसभा मेवा मेट्रो समेत कई प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
गौरतलब है कि 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आने का कार्यक्रम तय हो चुका है। प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन की जानकारी होते ही जिलाधिकारी विशाख जी आया ने तुरंत आईआईटी पहुंच वहां निरीक्षण किया और दीक्षांत समारोह को लेकर उन्होंने आईआईटी के प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की। आपको बता दें कि आईआईटी के दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निराला नगर में होने वाले कानपुर मेट्रो का भी लोकार्पण करेंगे। बता दें कि मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण आईआईटी मेट्रो स्टेशन से ट्रेन चलाकर होना है।
प्रधानमंत्री मोदी 11076 करोड़ की मेट्रो परियोजना के प्राथमिक कार्य डोर का लोकार्पण करेंगे।
एलएलआर अस्पताल परिसर में 220 के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
रोमा से सुजाता डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण
बिठूर से मंधना रेलवे लाइन की शुरूआत करेंगे।
चौबेपुर के निगो गांव में बने 50 फीट का एकीकृत आयुष अस्पताल शुरू करेंगे और साथ ही मंधना से सचेंदी तक रिंग रोड के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।