
कानपुर : इत्र व्यापारी पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी पीयूष से 177 करोड की बरामदगी दिखाई।
कानपुर: करोड़ों की कर चोरी तथा अघोषित संपत्ति मिलने के मामले में कानपुर के इतर व्यापारी पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जैन को आज रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
आपको बता दें कि बिजी जीएसटी की टीम ने ₹315000000 की टैक्स चोरी का केस दर्ज कराया जिस की टीम ने जैन की रिमांड मांगी है। डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस टीम का प्रयास अति उज्जैन को अपनी रिमांड में लेने का रहेगा इससे पहले पान मसाला तथा अन्य व्यवसाय से जुड़े अकूत संपत्ति के मामले पीयूष को कानपुर में महानगर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि पीयूष को सोमवार को कानपुर के महानगर मजिस्ट्रेट में पेश किया गया रविवार की गिरफ्तारी के बाद भी उस दिन रात भर कानपुर के काकादेव थाने में रहा और सुबह जीएसटी टीम कोर्ट में पेश करने अपने साथ लेकर गई।
गौरतलब है कि जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी पीयूष से 177 करोड की बरामदगी दिखाई। कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक जीएसटी इंटेलिजेंस को याद धनराशि पीयूष जैन के बेडरूम और तीन कवर्ड से मिली है जांच में पता चला कि उसने धनराज पिछले 3 से 4 साल में अवैध तरीके से कमाई है।