TrendingUttar Pradesh

कानपुर: इत्र कारोबारी पियूष जैनआठ महीने बाद जेल से रिहा

कन्नौज स्थित पीयूष जैन के घरों से करीब 197 करोड़ रुपये की नकदी और 23 किलो सोना बरामद हुआ था

10-10 लाख रुपये की जमानतें की दाखिल

कानपुर और कन्नौज स्थित पीयूष जैन के घरों से 197 करोड़ रुपये और सोना बरामद

कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन को आखिरकार आठ महीने बाद गुरुवार को जेल से रिहाई मिल गई। मजिस्ट्रेट की अदालत से बुधवार को ही उसका रिहाई परवाना जारी हो गया था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से जेलर ने बुधवार को रिहाई रोक दी थी। आज परवाने की खामी दूर करने के बाद फिर उसे जेल भेजा गया, जिसके बाद पीयूष को रिहा कर दिया गया।

दरअसल, कानपुर और कन्नौज स्थित पीयूष जैन के घरों से करीब 197 करोड़ रुपये की नकदी और 23 किलो सोना बरामद हुआ था। इस केस में डीजीजीआइ अहमदाबाद और डीआरआइ लखनऊ की तरफ से दो मामले दर्ज किए गए थे। दोनों ही मुकदमों में पीयूष को उच्‍च न्‍यायालय से जमानत मिल गई है।

ब्रेकिंग: लखनऊ के लेटे हनुमान जी मंदिर में तोड़ी गई मूर्ति, आरोपी गिरफ्तार

10-10 लाख रुपये की जमानतें की दाखिल

बीते दिनों डीजीजीआइ के मामले में मिली जमानत के बाद स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने पीयूष जैन को 10-10 लाख रुपये की दो जमानतें दाखिल करने के निर्देश दिए थे। उसकी ओर से पत्नी व बेटे ने 10-10 लाख रुपये की एफडी दाखिल की थी, जिसकी सत्यापन रिपोर्ट बुधवार को आई थी और इसके बाद अदालत ने पीयूष की रिहाई के आदेश कर दिए थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: