
कानपुर: एक बार फिर अनियंत्रित हुई ई-बस, कई राहगीरों को कुचला
पुलिस के द्वारा चालक से शुरुआती पूछताछ किए जाने पर
कानपुर: टाटमिल चौराहे पर अनियंत्रित बस हादसे को अभी 15 दिन भी नहीं बीते कि आज एक बार फिर हादसे के स्थान से मात्र 50 मीटर दूरी पर एक और हादसा हो गया। इस बार का हादसा बाबू पुरवा नया पुल से उतरते अनियंत्रित बस ने डेट लाइन पर ठहरे कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में खेलो जख्मी हुई जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने अनियंत्रित ही बस पर तोड़फोड़ शुरू कर दी और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और हालात काबू में किया। 80 के बाद पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त डीएम व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि यूपी 78 जी की 398 से नंबर की बस की दवाई नगर से घंटाघर की ओर आ रही थी और बस में चालक अतर सिंह समेत उसमें कुछ सवारिया भी मौजूद थी वही अनियंत्रित हुई ट्रीटमेंट चौराहे पर रेड लाइट पर ठहरे लोगों को टक्कर मारते हुए कई राहगीरों को कुचल दिया।
पुलिस के द्वारा चालक से शुरुआती पूछताछ किए जाने पर बताया कि बस में हैंडब्रेक नहीं लगी जिसके कारण हादसा हुआ। वही दाल से उतरते समय गाड़ी की स्पीड बढ़ गई। चालक ने बताया कि हैंड ब्रेक का इस्तेमाल किया लेकिन हैंडब्रेक नहीं लगी लेकिन ढलान पर बस होने की वजह से आगे चल रहे वाहनों और पैदल सवारियां घायल हो गई।