Uttar Pradesh

Kanpur: Karauli Shankar Mahadev Dham पहुंचे अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज, हुआ भव्य स्वागत

करौली शंकर महादेव धाम पहुंचे रविंद्रपुरी महाराज, बाबाजी एवं मां कामाख्या की आरती में हुए शामिल

कानपुर: अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज करौली शंकर महादेव धाम में पहुंचे। इस दौरान दरबार में उपस्थित सभी साधु-संतों, सेवकों और भक्तजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात करौली शंकर गुरुजी से भेंट होने पर रवींद्रपुरी महाराज ने गुरुजी को रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। गुरुजी ने भी रवींद्रपुरी महाराज को फूलों की माला और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। करौली शंकर गुरुदेव ने रवींद्रपुरी महाराज को गुरु गोरखनाथजी की प्रतिमा भी भेंट की।

करौली शंकर महादेव धाम पहुंचे रविंद्रपुरी महाराज, बाबाजी एवं मां कामाख्या की आरती में हुए शामिल

बता दें कि रवींद्रपुरी महाराज का प्रयागराज में आगामी महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारी को देखने व आखाड़ा परिषद की बैठक में जाते समय कानपुर में कुछ घंटों का प्रवास करौली शंकर महादेव धाम में रहा। कुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर करौली शंकर महादेवजी से कई विषयों पर चर्चा हुई व इस बार करौली शंकर महादेवजी को भी महाकुंभ 2025 में अपना खालसा लगाने के लिए भी आमंत्रित किया गया। करौली शंकर महादेव ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया। करौली शंकर महादेव धाम में प्रवास के दौरान रविंद्रपुरी महाराज करौली शंकर महादेव धाम में होने वाली बाबा जी एवम मां कामाख्या की आरती व माता महाकाली के महाभिषेक में शामिल हुए।

करौली शंकर महादेव धाम पहुंचे रविंद्रपुरी महाराज, बाबाजी एवं मां कामाख्या की आरती में हुए शामिल

करौली शंकर महादेव धाम पहुंचे रविंद्रपुरी महाराज, बाबाजी एवं मां कामाख्या की आरती में हुए शामिल

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: