TrendingUttar Pradesh
कानपुर: किसानों को समृद्ध बनाने के लिए आज से शुरू होगा मशरूम प्रशिक्षण शिविर
री डॉ एस.के.विश्वास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या किसान इसका प्रशिक्षण ले सकता है।
कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छह दिवसीय मशरूम पर प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को मशरूम की उपज और खेती करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मशरूम रिसर्च सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ एस.के.विश्वास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या किसान इसका प्रशिक्षण ले सकता है।
डॉ विश्वास ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग एस्टर, बटन और मिल्की मशरूम की खेती शुरू कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उगाने के तरीके और लागत के साथ ही फसल को कैसे बीमारियों से बचाया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।