TrendingUttar Pradesh
कानपुरः अगले सप्ताह से तेज होगा मानसून, तेज बारिश के आसार….
तीन से चार दिन इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 10 जुलाई के बाद से तेज बारिश की संभावना जताई है।
कानपुरः यूपी में मानसून की रफ्तार 10 जुलाई के बाद से तेज होगी। बीते 24 घंटे में मेरठ, झांसी, और वाराणसी में बूंदाबांदी तो हुई है। लेकिन अच्छी बारिश के लिए अब लोगों को तीन से चार दिन इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 10 जुलाई के बाद से तेज बारिश की संभावना जताई है।
लखनऊ में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि ला-लीना और मई में आए चक्रवात के असर से बारिश का सिस्टम नहीं बन पा रहा है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून मध्य प्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा से होकर गुजर रहा है। इस कारण यूपी में बारिश नहीं हो रही है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं यूपी में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं। ये स्थिति 10 जुलाई तक बनी रह सकती है।