
Kanpur: केंद्रीय मंत्री ने लांच किया e-श्रम पोर्टल का लोगो, मजदूर नेता राजू प्रसाद ने रखीं अपनी बात
Kanpur: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए केंद्र सरकार ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत करेगी।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को (Kanpur) ई-श्रम पोर्टल का लोगो जारी किया है। इस मौके पर कानपुर की ओर से एकमात्र हिन्द मजदूर किसान पंचायत के सदस्य तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी मौजूद रहें।
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में कानपुर से हिन्द मजदूर किसान पंचायत के सदस्य तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के समक्ष विचार व्यक्त किया। उन्होंने कानपुर महानगर में बंद पड़ी कपड़ा मिलों के मजदूरों को e- श्रम पोर्टल से जोड़ने का आग्रह किया। ताकि मजदूरों को इसका लाभ मिल सकें।
इसके अलावा राजू प्रसाद ने कानपुर महानगर की बंद पड़ी जे. के. जूट मिल कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के EPF का निजी ट्रस्ट द्वारा सरकार को अधिग्रहण कर पीड़ित मजदूरों का बकाया भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही मजदूर नेता राजू प्रसाद ने सेवानिवृत्त श्रमिकों व मृतकों के आश्रितों को पेंशन भुगतान कराने की भी केंद्रीय श्रम मंत्री से अपील की।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। देश के सभी असंगठित कामगार तक सरकार की इस पहल से सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा।
इसके जरिए सरकार का लक्ष्य 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रजिस्टर्ड करना है। इसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार शामिल हैं।
शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षक अपना टीकाकरण करें सुनिश्चित: