
कानपुर: जानें रहस्मय जगन्नाथ मंदिर के बारे में जो करता है मानसून की भविष्यवाणी
मंदिर में लगे पत्थर पूरी तरह भीगने से इस बार अच्छी बारिश का अनुमान है
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में चमत्कारी माने जाने वाले भगवान जगन्नाथ मंदिर ने यहां के लोगों को अच्छे संकेत दिए। मंदिर के गुंबद में लगे पत्थरों में आई बूंदों ने मानसून के जल्द आने की उम्मीद जगा दी है। इतना ही नहीं मंदिर में लगे पत्थर पूरी तरह भीगने से इस बार अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञानी भी इस बार मानसून की अच्छी बारिश की भविष्यवाणी कर चुके हैं।
सोमवार को करें भगवान शिव जी की आरती, पूरे होंगे अधूरे काम…
डिप्टी सीएम का अखिलेश पर हमला, बोले- पिटाई दंगाइयों, पत्थरबाजों की होती है, दर्द अखिलेश को होता है
आपको बता दें कि उड़ीसा में बने भगवान जगन्नाथ मंदिर किस शैली से भिन्न है। उड़ीसा के मंदिर में भगवान जगन्नाथ के साथ बलराम और बहन सुभद्रा की प्रतिमाएं होती हैं यहां साथ में शिव बलराम की छोटी प्रतिमा है मंदिर के पीछे रह गए हैं दशा व तारों में महावीर बुद्ध की जगह बलराम का चित्र है।