TrendingUttar Pradesh
कानपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न होगी जगन्नाथ यात्रा
शोभा यात्रा के पूरे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके साथ ही CCTV से भी निगरानी की जाएगी।
कानपुरः हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। शहर के बिगड़े माहौल को रथ यात्रा शांति का संदेश देगी। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
रथ यात्रा के दौरान चौतरफा कड़ी सुरक्षा के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने संतों के साथ बैठक कर यात्रा का रूट फाइनल किया है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कमिश्नर ने कहा कि एक और दो जुलाई को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने के साथ ही यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी होगी। शोभा यात्रा के पूरे मार्ग पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके साथ ही CCTV से भी निगरानी की जाएगी।