
कानपुर: जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पीएसी और आरएएफ तैनात
जुमे की नमाज को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 125 संवेदनशील पॉइंट चिन्हित किए हैं।
कानपुर: जनपद में 3 जून को भड़की हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है। इसी के चलते आज कानपुर शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। कानपुर में सुरक्षा की दृष्टि चलते आज जनपद में 17 कंपनी पीएसी, तीन कंपनी आर ए एफ समेत जिलेभर की पुलिस तैनात की गई है। वही किसी भी प्रकार की हिंसा की निगरानी के लिए कैमरो समेत ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस को छतों पर भी तैनाती दी जा रही है। वही उधर शहर काजी ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें और नमाज पढ़ कर सीधे लोग अपने घर पर जाएं।
राधे की आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 125 संवेदनशील पॉइंट चिन्हित किए हैं। जिसमें पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट सीपी ला एण्ड आर्डर, ज्वाइंट सीपी मुख्यालय अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि शहर में धारा 144 लागू हो जाने के बाद शहर काजी ने एक बार फिर अफवाह पहले जिससे माहौल बिगड़ने की स्थित हो गई है हिंसा फैलाने वालों ने अफवाह फैला दी कि जेल में बंद हो परियों की टाई की वजह से मौत हो गई। अफवाह फैलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है अफवाहों का खंडन किया इतना ही नहीं शहर काजी खुद को उसने भी लोगों से अपील की कि लोग अफवाह पर ध्यान ना दें उन्होंने कहा कि किसी की भी मौत नहीं हुई है। काजी ने कहा कि कुछ लोग शहर का अमन-चैन बिगाड़ना चाहते हैं हमें से बचना चाहिए।