कानपुर : ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में एचबीटीयू देगा जानकारी, राजपाल ने दिए निर्देश
कानपुर: अब हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ग्रामीणों को थाना, कचहरी, पोस्ट आफिस, अस्पताल, जिलाधिकारी कार्यालय का भ्रमण कराएगी। साथ ही वहां की कार्यप्रणालियों के बारे बताया जायेगा। इस भ्रमण से ग्रामीण सरकारी योजनाओं, शिकायतों के बारे में जान सकेंगे जिससे वे अपने कामकाज और रोजगार को बढ़ावा दे सके।
एचबीटीयू के अधिकारियों को यह सुझाव राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिया। बुधवार को राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, वित्तीय और निर्माण कामों की समीक्षा की।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार की सुबह हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचीं, जहां एडीजी भानु भास्कर सहित सभी अफसरों ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल अनंदीबेन पटेल और एचबीटीयू कुलाधिपति ने शैक्षणिक, वित्तीय, कार्ययोजना सहित 55 प्रपत्रों की रिपोर्ट की समीक्षा की।
राज्यपाल ने बैठक में एचबीटीयू के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सहयोग की अपील की। विश्वविद्यालय महिलाओं के लिए में संचालित उत्थान केंद्र में चार्टर के अनुसार काम कराने के लिए निर्देश दिया।
एचबीटीयू के कुलपति प्रो. शमशेर ने कहा कि राज्यपाल ने बैठक में आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था पर खुशी जताई। उन्होंने कहा की छात्रों को समय से डिग्री मिल पाए इसकी व्यवस्था बनाई जाए। विश्वविद्यालय की वेबसाइट को डिजिटल लाकर छात्रों को लिंक दिया जाए जिससे छात्र अपनी डिग्री सुरक्षित रख सकें। शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों की राज्यपाल ने समीक्षा की।
विश्वविद्यालय में चल रहे 16 प्रोजेक्ट जिसमें छात्रावास, आडिटोरियम, प्रवेश द्वार सहित दूसरे निर्माण काम भी शामिल हैं। जिसका काम आवास विकास यूपीसिडको देख रहा है। कुलपति ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी काम किया जाए।
राजभवन द्वारा गोद लिए गांव ततियागंज और महाराजपुर में काम के लिए चार्टर तैयार किया गया है। छात्रों के लिए राज्यपाल ने सर्कुलर जारी किया और कोविड के टीके लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा है। इससे आफलाइन पढ़ाई शरू होने पर छात्रों को कोई समस्या नहीं होगी और शिक्षा व्यवस्था भी बेहतर ढंग से चलेगी।
कुलपति ने कहा कि, अभियान की शुरुआत कल्याणपुर ब्लाक से होगी। ग्राम प्रधानों के सहयोग से ग्रामीणों को सीएमओ कार्यालय और अस्पतालों का भ्रमण कराया जाएगा।