TrendingUttar Pradesh

कानपुर देहात केस: यह सरकार संवेदनहीन, CM योगी को दे देना चाहिए इस्‍तीफा- ब्रजलाल खाबरी

 उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सरकार कार्यवाही नहीं कर रही है। गरीब और पीड़ित जनता की कोई सुनने वाला नहीं है।

लखनऊ: कानपुर देहात प्रकरण पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी और नकुल दुबे भी मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुर देहात में मातम का माहौल है। पीड़ित हताश और मायूस हैं। उन्‍होंने कहा कि बुल्डोजर बाबा का कहर मासूम और गरीब लोगों पर ढाया गया। पुलिस और प्रशासन दोनों की मौजूदगी में यह घटना घटी, यह घटना वाकीय निंदनीय है।

मांगें नहीं मानीं गईं तो आंदोलन करेंगे

प्रदेश अध्‍यक्ष खाबरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे डेलीगेशन को नवाबगंज पर ही रोक दिया गया, यह सरकार लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है। उन्‍होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी ही चाहिए। इस सरकार में कब्जे के नाम पर निर्दोषों का मकान गिरा दिया जाता है। हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

WPL 2023: RCB टीम की मेंटर बनी सानिया मिर्जा

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि बुल्डोजर राज में निर्दोषों को परेशान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार अंहकार और घमंड में चूर है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कानपुर देहात में जिस तरह का प्रशासनिक नंगा नाच हुआ, सभी इस तमाशे को देखते रहे, यह निंदनीय है। पुलिस ने हमें रास्ते में रोका, बंधक बनाया, इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

संवेदनहीन है यह सरकार

बृजलाल खाबरी ने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन है, हमने राज्यपाल से समय लेने के लिए पत्र भेजा। हमें जवाब मिला कि वे आवास पर नहीं है, ये खेल जो खेला जा रहा है, वो गलत है। राज्यपाल भी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है, इस तरह की यह कोई नई घटना नहीं है, इस सरकार में ऐसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। उन्‍होंने कहा कि इस सरकार में दलितों को परेशान किया जा रहा है, उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सरकार कार्यवाही नहीं कर रही है। गरीब और पीड़ित जनता की कोई सुनने वाला नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए तैयार होती है तो आवाज उठाने वालों को पुलिस के बदौलत उठने नहीं दिया जाता है। सरकार उत्पीड़न और डराकर मुंह बंद करना चाहती है। खाबरी ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि कानपुर देहात पीड़ित को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी जाए, अपराधियों को जेल भेजा जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: